लोग सोचते हैं की प्यार का मतलब सीफ् girlfriend boyfriend बाला प्यार । आरे भाई दुनियां में बहत सारे रिस्ते भी है और उनको भी प्यार की सक्त जरुरत होती है । तो अपने जुबान को थोडा लगाम दिजिये और सही गलत का फरक् समझके बात को बोला किजीये । अगर आपसे नहीं हो रही है तो चुप् रहीये पर ये बकबाज् बातों से किसी अनमोल रिस्ते को मत नापिये ।