मेरा कान्हा मुरली वाला
बृज का भूषण, नंद का लाला
खिलाओ इन्हें माखन - मिश्री
चढ़ाओ पुष्प, पहनाओं माला
मोर पंख जिसके माथ सजे है
देवकी नंदन, रंग है काला
करता नित नटखट लीलाएं
सुदर्शन चक्र धारी, गायों का रखवाला
मनाओं बांके बिहारी का जन्मोत्सव मिलकर
द्वारकाधीश है आने वाला।
आप सभी को गोकुल नंद के लाल के जन्मोत्सव की
ढेरों बधाईयां एवं शुभकामनाएं 🙏🙏🙏