नेपाल के साथ मामला इतना गरम है फिर भी हमारे युवक कुछ कम नही !
उत्तराखंड के पिथौरागढ़(जाजरदेवल) मे रहने वाले कमलेश की शादी पहले ही नेपाल के युवती से तय हुई थी पर लाॅकडाउन और भारत-नेपाल विवाद के कारण यह शादी और ही संकट मे पड़ गई । दोनो मुल्कों के प्रशासन से बात करकर नेपाल ने आधे घंटे के लिए इंटरनेशनल बार्डर खोल दिया और यह तिन लोग आधे घंटे मे शादी लगाकर भारत वापस हुए ।
#मुबारकबाद