जिंदगी एक तीन पेज की किताब है,,,,,
पहला और अंतिम पेज भगवान ने लिख दिया है,,,
पहला पेज,,,,,"जन्म" और
अंतिम पेज,,,,,"मृत्यु"
बीच के पेज को हमें आतुर होकर भरना है,,,
अपनों का साथ,, प्यार, विश्वास और मुस्कुराहट के द्वारा।।।।
किसी को खुश करने का मौका मिले तो छोड़िए मत,,,
क्योंकि,,,
बड़े नसीब वाले होते हैं वो,,
जिनको किसी के चेहरे पर मुस्कुराहट लाने का अवसर मिलता है,,,
#आतुर