वफा तेरे इश्क से हम
कुछ यूं निभा जायेंगे
तुम चाहे किसी से भी प्यार
करो तुम्हें हम ही याद आयेंगे।
तेरी प्रित को हम यु अपने
दामन में समेट के रखेंगे
तु चाहे कितना भी ना सोच
हम तेरे दिमाग में छाये रहेंगे।
मालूम है हमें कि हम
एक नहीं हो सकेंगे
पर फिर भी प्यार
तुम्ही से करेंगे।