song :- दुनिया भूलाई
फिझा भी रंगीन था
हमें तुमसे प्यार भी था
इंतजार हमारा तुम्हें भी था
ये हमे पता नहीं था
चाहत एक ही थी अब बस
पूरी करके ही रहूँगा
खवाहिश तेरी सभी अब
जाते जाते एक ही बात
कहूँगा मैं तो अब बस
के हम रहे या ना रहे
हमें भूल ना जाना तुम
किया तो नहीं एसा कुछ
के मुझको दुनिया याद रखे
इस लिए तो कह रहा हूँ
के दुनिया भूलाई मैं ने हो के पागल तेरे प्यार में
ओ मेरी जानेमन
- YashVardhan