--------------------------#सभ्यता (#વિવેકી )------------------------------
--------------------------------------------------------------------------------
भूखी थी वो कई रातो से
इधर उधर गुम रही थी
पेट मे पडा बच्चा उसका
पूछ रहा था माँ से अपनी
माँ खाना कब मिलेगा
क्योंकि,
भूखी थी वो कई रातो से
भरोसा कर चल पडी वो
इन्सानो की बस्ती मे
लगता था उसे खाना मिलेगा मुझे
बच्चे की भूख मिटाऊगी
क्योंकि,
भूखी थी वो कई रातो से
बडे बडे धर देख वहाँ पर
खुश हुई वो माँ वहाँ पर
इन्सान भी आये खाना लेकर
देख रही वो मानवता की मिसाल
क्योंकि,
भूखी थी वो कई रातो से
खा लिया वो फल भरोसे पर
पेट मे बच्चा खुश हुआ
इन्सानो को उसने दुआएं दि
और फट पडा मुंह उसका
क्योंकि,
भूखी थी वो कई रातो से
इन्सानो ने क्रूरता की
फिर थी उसने मानवता दि
जा पडी वो पानी मे
उसने #सभ्यता की मिसाल दि
क्योंकि,
भूखी थी वो कई रातो से
इधर उधर गुम रही थी
✍....मनीष गौस्वामी
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏