कब्रस्तान की आवाज कब्रस्तान लफ्ज सुनते ही हमारे जहन मे एक ही ख्याल आता है " खौफ " से रूह कांप जाती है ऐसी ही एक खौफ से भरी कहानी है एक शहर की ऊंची मंजिला इमारत बहुत ही खूबसूरत और रहस्य से भरी इमारत हर खूबसूरत चीज की एक खौफनाक दास्तान होती है ! आज भी दुनिया में कई ऐसी कब्रस्तान है जहां सच में कई प्रेत आत्माए दिखती है ऐसी ही एक आवाज जो सुनकर हर कोई मनमोहित हो जाता है !
किस्मस की रात थी मैं और मेरे मित्र क्रिस्मस की पार्टी कर के घर लौट रहे थे मेरा घर जहाँ मैं सालों बाद अपने घर लौट कर आ रही थी रात के करीबन १ बजा था मैं कार पार्क कर के अपने सामान के साथ लौट रही थी मेरे मित्र भी हम यहाँ एक प्रोजेक्ट के सिलसिले में आप थे । लिफ्ट से ऊपर आते है अपने घर की तरफ आ कर सब झरोखे में बैठे थे फिर एक अचानक किसी के गुन गुना ने की आवाज आती है ! मेरा एक मित्र उस आवाज को सुनकर वह बहुत ही आकर्षित होता है और वह उस मधुर आवाज से उसके करीब जाता है हम बातो में मगन हमें उस आवाज को अनसुना कर देते है ! वह जाता है तो इमारत के पास सामने एक बाग था वह उस बाग में जा कर उस आवाज के करीब पहुँच जाता है वहाँ उसे एक खूबसूरत लड़की दिखाई देती है उस लड़की की आँखो मानो बहुत कुछ कह रही हो मानो कोई अफसरा पृथ्वी लोक पर आ गई हो ! वह उसे पुकारता है हेलों मैडम " क्या मैं आपसे बात कर सकता हूँ ? जी आप कौन और यहाँ आप ! जी ये जो संगीत था आपकी आवाज थी क्या ? बहुत ही खूबसूरती है और उम्दा आवाज है आप की क्या आप मुझसे दोस्ती करोगी ! नही हम अजनबीयों से बात नहीं बस आपके संगीत के चाहक है ! pls मैं यहा यहाँ सामने की मंजिल में रहता हूँ! मेरे यहाँ पार्टी है new year party में आइयेगा जरूर मेरा नाम शान है और आपका जी अनामिका है ! वह वहाँ से घर आता है और फिर वह पूरी रात सो नही पाता और बस उस का ही ख्याल आता है ! उस लड़की में कुछ तो बात थी !
फिर कुछ दिनों बाद वह New year के एक दिन पहले उस लड़की को देखता है उसी बाग में वह उसे निहारता है ! फिर उसी सुबह देखता है कि बिल्डिंग के चौकीदार की रहस्मय मृत्यु हो जाती है उस बिल्डिंग में एक दूका ही मकान थे जहाँ कोई रहता था . वहाँ कुछ लोग थे जो खौफ में थे कि अचानक क्या हुआ ? शान इस बात पर ध्यान नही देता है वह मगन होता है ! New year की रात वह इंतजार करता है अनामिका का वह नही इंतजार करते करते वह उसी जगह फिर जाता है जहाँ उसने उसे देखा था वह जाता है वही देखता है उसे कि दूर से आता देख!