गीत
विषय .हौसला ..
आओ हम मधुर गीत गायें ।
सबके दिलों को खुशहाल करें ।
उनका हौसला खुब बढ़ायें ।
दिलों में नये अरमान जगायें ।
आओ हम ..........
निराशा को आशा में बदलें ।
खुशहाल सपने सजायें ।
मिलन के सभी गीत गायें ।
दिलों से गम को भुलायें ।
आओ हम ............
बिमारियों से भयमुक्त करें ।
चेहरों पर जीने की आस जगायें ।
डूबती नैया को पार लगायें ।
आत्मबल मजबुत बनायें ।
आओ हम ...........
जीने की अभिलाषा जगायें ।
अपनों का साथ पायें ।
बहारें फिर दिलों में सजायें ।
सूने दिलों को हरषायें ।
आओ हम ......
बृजमोहन रणा ,कश्यप ,कवि ,अमदाबाद ,गुजरात ।