काश के प्यार का इजहार #शीघ्र अतिशीघ्र किया होता।
तू मेरी प्रेयसी मनहरनी और मैं तेरा आशिक आवारा होता।
स्कूल की टाट पट्टी से शुरू कर ,कॉलेज की बेंचो तक इश्क़ गुजारा होता।
तू मुस्कुराती जार जार, मैं रुलाता बार-बार , सोच ! क्या फिल्मी नजारा होता?
काश के प्यार का इजहार #शीघ्र अति शीघ्र किया होता।
तू मेरी प्रेम संगिनी और मैं तेरा प्रेमी परवाना होता।
प्यार, तकरार और पुनः इकरार , मुकम्मल #इश्क़ हमारा होता।
#शीघ्र