बाकी है
हर रास्ते पर तुम मेरे साथ थे
में तो मंजिल पा चुकी
बस तुम्हारा आना बाकी है
हर मुश्किल घडी मे तुम मेरे साथ थे
में तो साथ निभा चुकी
बस तुम्हारा निभाना बाकी है
हर जरूरी बात में तुम मेरे साथ थे
में तो बया कर चुकी
बस तुम्हारा कहना बाकी है
हर अहम फैसले में तुम मेरे साथ थे
में तो तय कर चुकी
बस तुम्हारा तय करना बाकी है
जिवन के हर मोड पर तुम मेरे साथ थे
में तो तुम्हारी हो चुकी
बस तुम्हारा मेरा होना बाकी है
- किंजल पटेल (किरा)