जय जय नारायण नारायण हरि हरि तेरी लीला प्रभु न्यारी न्यारी हरी हरी जय भगवान श्री हरी विष्णु आपको ब्रह्मदत्त त्यागी एवं सभी भक्तों का प्रणाम नमन नमस्कार है आज बृहस्पतिवार है
क्या आप जानते हैं ?
हिन्दू धर्म में गृह निर्माण से पहले मकान की नींव में चांदी के सर्प को।
प्रतिष्ठित किया जाता है, यह कर्मकांड इसलिये किया जाता है क्योंकि हिन्दू धर्म
में ऐसा माना गया है कि क्षीरसागर में रहने वाले शेषनाग ने अपने फन पर पृथ्वी
को धारण कर रखा है। इस पूजन में मंत्रों से आह्वान कर शेषनाग को बुलाया
जाता है और उनसे विनती की जाती है कि जिस प्रकार उन्होंने पूरी धरती का
भार अपने फन पर धारण किया हुआ है उसी प्रकार घर की नींव भी चांदी के
नाग के फण पर पूरी मजबूती के साथ स्थापित रहे। ब्रह्मदत ।
ब्रह्मदत्त त्यागी हापुड़