My Today Special Poem ....!!!!!
🌹मैं कैसै सर्द हाथों से
तुम्हारे गाल छूती थी ..
दिसम्बर में तुम्हें मेरी
शरारत याद आयेगी .💕
और तुम मख़मलों-से
अंदाज़ में लट फेरते थे .. 💕
में कुछ छुई-मुई-सी शरमा
कर तुमसे लिपट जाती थी.. 💕
बाँहों के घेरे में बड़े प्यार से
तुम भी मुझे जकड़ लेते थे .. 💕
फ़िर गर्म साँसों की अग्न में
हलके-से लबों से लबों का.. 💕
हाय...!!यह सुबहा क्यों बनी हैं
क्यों ना वह सर्द शब थम सकी💕
आज फिर वही कातिल ठंड वही
शब और सहरा-सी तन्हाई .. 💕
दिल के झरोखे-से तेरी याद चली
आई तुम तो ना आए ख़्याल वही.।
✍️✍️😍😍🌹🌹🌲🌲🌹🌹😍😍✍️✍️