उनिस जा रही है।
बीस आ रही है।
पता नहीं मातम छा
रहा है या
खुशियां आरही है।
दो हजारबीस हमारी
विश पूरी करने आ
रही या हमें
विष देने आ रही है!
पता नहीं!
लेकिन,किन्तु , परंतु
दुनिया में सिर्फ एक ही
देश है हिंदुस्तान,भारत,इंडिया
जहां हिन्दू,मुस्लिम, शीख
ईसाई सब एक साथ
जीते है।
और
जीते रहेंगे।
भारत माता की जय
जय हिन्द।