" नटखट "
मासुम चहेरा,मीठी बोली,
नटखट बच्चा,प्रेम की बोली,
आजा बच्चा,प्यार करु मैं,
मेरी गोद में,सो जा तु,
हंसती मैया,प्यार जताती,
ऐसा सुनकर,बोला बच्चा,
पकड़कर मैया,दिखाओ मुझे,
मैं भागु, पीछे तु दौड़ी,
थक कर मैं,गोदी में बैठु,
ऐसी निंद , मुझे आये,
तेरी गोद मे, स्वर्ग देखु,,,,,
@ कौशिक दवे