ना जाने हमसे, गलती से ऐसी क्या बात हो गई?
जिसको हसते हुए छोड़ा सुबह,शाम उसकी आंसु ओ से भर गई,,,
पूछा जब हमने, कोई तो वजह हमे भी बताओ
रो रो कर पगली तब बोली,अब तो बात ही सब खत्म हो गई,,,(Muskan)
जानते तो हम अब भी नहीं, वो आखिर नाराज किस बात से हो गई,,,,
पर बात एक तैय है,की आज से दोनों के बीच में दूरी की शरुआत फिर से हो गई,,😭😭