My New Poem...!!!
एक लुकमा पेट तक पहुंचाने का
कुदरत ने कितना इंतज़ाम किया है
कि
अगर गर्म है तो हाथ बता देते हैं,
सख्त हैं तो दांत बता देते हैं,
कड़वा है तो ज़ुबान बता देती है
और
अगर बासी है तो नाक बता देती है
बस...
हलाल है या हराम
ये फैसला सिफँ हमें करना है...!!!
अनगिनत मर्ज़ से भी बचना है...!!!
ओर प्रभु नज़र में भी बसना है...!!!
✍️🎍🌺🌲🌴🙏🌴🌲🌺🎍✍️