कुछ लोग बलात्कारियों का धर्म देखते हैं तो कुछ जाति। कुछ इसी बात पर अटके रहते हैं कि अपराध किस पार्टी के शासन वाले राज्य में हुआ। ऐसे लोगों से बच कर रहिए।
*स्त्री का अपमान पूरी मानवता का अपमान है।*
इसमें भी जाति, धर्म, राजनीति घुसेड़ने वाले मानव नहीं; दानव हैं।