उधर अमीरों की हो रही दीवाली
इधर गरीबों की है रिक्त थाली
उधर खज़ानों की हैं बहारें
इधर गरीबों की जेब खाली
उधर डी•जे पे है धूम जमके
इधर न गीत है, न है कव्वाली
उधर सज रहे हैं महल दुमहले
इधर अंधेरों की है दुनिया निराली
उधर जगमगाती हैं मुंडरें घर की
इधर है सर पे बस इक रात काली
उधर पैमानों से छलक रहे हैं जाम उनके
इधर ख्वाबों की हमने है अर्थी निकाली...।