आप सभी मित्रों को पंचदिवसीय दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं !!
सुख -समृद्धि का दीपक जलता रहे ।
रिद्धि- सिद्धि का आशीष मिलता रहे ।
हर खुशियों से आंगन चहकता रहे ।
प्रीत ,रंग ,रस से घर महकता रहे ।।
कुबेर जी धन वर्षा करें रूप चौदस भरे ।
धन -लक्ष्मी ,शुभ -लाभ देती रहे ।
अन्न,धन-धान्य से भंडार भरे रहे ।
भाई -बहन का प्यार अमर रहे।
दिल से हरदम दुआ यह निकलती रहे ।
प्रेम की जोत जला हर रात दिवाली होती रहे।।
Namita