शायद कोई गलती हो गई थी मुझसे
पर उसके लिए मैंने बहुत सौरी भी बोला।
दस्तक भी दी तेरे बन्द दिल के दरवाजे पर
तू चला गया अनसुनी कर दरवाज़ा ना खोला।
गलती ही थी अपराध नहीं ना
क्यों चला गया पलट कर एक बार न बोला।
तूने ब्लॉक कर दिया मेरा नम्बर
फिर भी इंतज़ार करती रही
सुना है तूने सिम भी तोड़ दी
समझ न आया खेल ये कैसा खेला।