#gandhigiri
कुछ लोग सड़क पर घूम रही गाय को बेरहमी से मार रहे थे। वह गाय बदहवास- सी मेरे घर के सामने आकर खड़ी हो गई और दर्द से झटपटाने लगी। किसी भी तरह मैंने और मेरी मम्मी ने उन लोगों को वहाँ से हटाया और गाय को स्नेह से दुलारा। गाय ने अपना सिर आगे की ओर बढ़ाया मानो वह हमारे पास आकर सुरक्षित महसूस कर रही हो। और फिर वह गाय रातभर वही बैठी रही। पता नहीं लोग बेजुबान जानवरों पर वार करते हुए यह क्यों भूल जाते है कि आखिरकार दर्द तो उन्हें भी होता है।
✍️नेहा शर्मा।