गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं.....,
आज है दो अक्टूबर का दिन, आज का दिन है बड़ा महान
आज के दिन दो फूल खिले हैं, जिनसे महका हिंदुस्तान!
नाम एक का बापू गाँधी और एक लाल बहादुर है
एक का नारा अमन, एक का जय जवान जय किसान!
जय जवान जय किसान !
जय जवान जय किसान !
बापू जिसने मानवता का दुनिया को सन्देश दिया
बागडोर भारत की सम्हालो नेहरु को आदेश दिया,
लाल बहादुर जिसने हमको गर्व से जीना सिखलाया
सच पूछो तो गीता का अध्याय उसी ने दोहराया
जय जवान जय किसान !
जय जवान जय किसान !
विश्व शांति के हित में देखो उन वीरों ने दिए है प्राण
एक का नारा अमन, एक का जय जवान जय किसान!
जय जवान जय किसान !
जय जवान जय किसान !
मेरे मुन्ने 2 अक्टूबर के शुभ दिन ही तू जन्मा
मेरी यही दुआएं है कि उन जैसा ही तू बनना
और जो उन जैसा ना बन पाए तो फिर इतना करना
कम से कम उनके बतलाए रस्ते पर ही तू चलना
जय जवान जय किसान !
जय जवान जय किसान !
जिन पर दुनिया नाज़ करेगी तू है उन वीरों की शान
एक का नारा अमन, एक का जय जवान जय किसान!
जय जवान जय किसान !
जय जवान जय किसान !
आज है दो अक्टूबर का दिन, आज का दिन है बड़ा महान
आज के दिन दो फूल खिले हैं, जिनसे महका हिंदुस्तान!
जय जवान जय किसान !
जय जवान जय किसान