तेरी रहमत तेरा कर्म..
मेरा इश्क बस मेरा धर्म..
महादेव अराध्य मेरे
उनका हाथ सिर मेरे हरदम..
ओ भोले तू रखना कृपा
सच्चा झूठा या मैं अच्छा बुरा
बस हूं तो मैं बच्चा तेरा
तुम्हारी दया और उसका प्यार
और चंद मेरे सच्चे यार
मुझको इनसे खुशियां अपार.!!
जिंदगी मेरी तेरे द्वार