अगर आप के किसी अच्छे काम पर लोग दाद न दैं तो परवाह मत करना और कभी उदास मत होना!
देर तक सो रहने वाले लोग सुबह सवेरे निकलने वाले सूरज का खूब सूरत नझारा नोटिस नहीं करते , फीर भी सूरज अपनी खूबसूरती और चमक दमक बखैरता रहता है ।।
आप भी अपने कर्तव्यों से चमकते दमकते रहिए ।।।