अभि तक तुझे वो मुकाम हासिल नही हैं
कल को तुझे भी हो जायेगी
अभी बनी नहीं हैं किसी बच्चे की माँ
कल को तू भी बन जाएगी
समझ लेना तो फिर मेरे जज्बातों को तू ,
वो माँ हैं मेरी
तू अभी है नादान ,
कलको तुझे भी महारत हो जाएगी
वो समझती है तो समझती है ,
जो कहती है थोड़ा तो सुन लेना तू
जिस दिन समझ आयेगा ,
उस दिन समझ जाएगी तू
अभी गुरु बना ले उनको ,
थोड़ा ज्ञान पा लेगी
कल को आएगी तेरी बारी तो,
तू भी शिष्य बनाएगी
आदर्श जो दिए होंगे तुझे भी तेरी मां ने ,
आज बस वह उसकी एक सीडी और चढ़ा रही है
कल को वह रहे ना रहे आज वह तुझे कल जो आएगी , मुसीबतें उसको सुलजाने की बस इक विधि बता रही है
वह मेरी मां है मेरी मैं समझता हूं उसे ,
एक बार तु भि सास नहीं माँ मान उसेअभी जो बात करती नहीं हैं ना तू कल को वो भी कर जाएगी उसे