Guru brahma,
Guru vishnu,
Guru Devo Maheshwara,
Guru sakshaat param bhramhma,
Tatsve shri Guru ve Namah.
Happy Teachers Day to All:)
शिक्षक दिवस की शुभकामनायें...... शिक्षा सिर्फ एक स्कूल में ही नही मिलती . हर एक इंसान अपने आप में शिक्षा देता है . नज़रिया अगर सकारात्मक हो तो हर मुख से निकले लफ्ज़ हमें कुछ न कुछ सीख दे जाते है . मेरी लाइफ में बहुत से लोग आये । कुछ आज भी साथ है एक दोस्त बनकर ,एक हमदर्द बनकर ,
एक मार्गदर्शक बनकर , और कुछ है कि एक दुश्मन बनकर ..... भी साथ है ... सबसे मैंने जिन्दगी के बहुत से सबक पढ़े इनके नज़रिए से और इन सब से मेरा भी नजरिया पहले से अधिक विस्तृत हुआ . मैं उन सबकी तहे दिल से आभारी हूँ।