हमसे ना हो पाएगा कहने वाले देख लो आज हमसे सब हो पाएगा ।पहले हमें भी लगता था कि हम थोड़े से कमजोर है तुम्हारे साथ के बगैर कुछ ना हो पाएगा हमसे । पर वक़्त के साथ - साथ हमने जीना सीख लिया , जो भी कमजोरी थी हमारी उनको अपनी तागत बनना सीख लिया । अपने से एक जंग थी वो जंग जितना सीख लिया ।