कुछ चीजो का निकल जाना ही सही होता , नहीं तो ज़िन्दगी भर एक टीस सी मारती रहती है । कुछ लोग आते ही है निकलने के लिए , ऐसे लोगो का ना रहना सही और जाना तो और भी अच्छा होता है । जो सच्चा होता है वहीं अपना होता है , दो पल की मुलाकात में कोई अपना नहीं होता । जो अपना होता है वो कभी साथ नहीं छोड़ता इसलिए ज़िन्दगी के मज़े लो जो बीत गया उसको छोड़ कर जो आने वाला कल है उसके बारे में सोचो ।