तेरी जैसा दोस्त बहुत ही किस्मत वालो को मिलता है , सौ साल में तेरे जैसा एक यार पैदा होता है । हम खुश नसीब है कि तू हमेशा हमारे साथ था रहा खड़ा । जब भी कोई मुसीबत आइ या खुशी का पल हर पल थे तुम साथ मेरे। जितनी भी दुआ मागु मैं रब से उतनी ही है कम। बस तेरा मेरा साथ ना छुटे बस इतनी है दुआ ।