मायके का प्यार है , तीज का त्यौहार। माता पिता का दुलार, है तीज का त्यौहार। भाई भाभी का स्नेह है, तीज का त्यौहार। घेवर सी मिठास है, तीज का त्यौहार। चूड़ियों की झंकार है, तीज का त्यौहार। सुहागिनों का श्रृंगार है, तीज का त्यौहार। पिया की मनुहार है ,तीज का त्यौहार। सास ससुर का आशीर्वाद है, तीज का त्यौहार। सखियों संग झूला है ,तीज का त्यौहार। खुशियों का मेला है ,तीज का त्यौहार। ?सरोज ?