बहुत दूर है वो लोग जो कभी दिल के बहुत करीब थे , ना जाने कैसे पर आज वो हमसे दूर है । गलती किसी की भी रही हो , पर जिनको अपना रिश्ता बचाना होता है वो एक बार तो कोशिश करते ही है । पर जिसको सब छोड़ के जाना ही है , तो उसको क्या बोलो ? । हमने कोशिश की जो ना हो सकता था उसको भी रोकने की कोशिश की । पर हम हार गए ज़िन्दगी की जंग को किसी के लिए वार गए । पर हमने फिर भी हार नहीं मानी , अपनी ज़िन्दगी को एक ओर मौका दिया । जो कभी ना कर सकते थे , वो कर के दिखाया ।