नन्हीं चिड़िया
----------------
नन्ही चिड़िया अठखेलियां करती
पंख फेलाये हवा में उड़ने लगती
कभी घिनोची कभी अर्घनी
कभी पेड़ों पर चढ़ने लगती
दाना देख फुदक कर आती
परछाई देख डर कर सहम जाती
ची ची कर सोर मचाती
दाना चुग चुग खूब हसाती
नन्ही चिड़िया अठखेलियां करती
पंख फेलाये हवा में उड़ने लगती