भाग्य भरोसे मत रहिए , अपना भाग्य खुद लिखिए । ईश्वर सिर्फ राह दिखाता है , चलना आपको ही पड़ता । जितना हो सके उतनी मुश्किल राह चुनिए , क्योंकि जब तक आप अपनी क्षमताओं को परखेगे नहीं , तब तक आप कितने पानी मैं है यह नहीं पता चलेगा । इसलिए हर बार अपने आपको परखिए और जो बेहतर है अपने लिए बस वही चुनिए ।