गलती को स्वीकार करो , अपनो से प्यार करो बैवजह किसी को यू ना बदनाम करो । माना मतलब कि यह दुनिया है , रूठा कोई मुझसे अपना है । मनाने की बहुत कोशिश की , जान भी अपनी न्योछावर की । पर अपनी किस्मत से मैं हार गया , जो कभी ना मेरा अपना था उसके लिए अपनो से मैं दूर गया ।