*फ़ासला ज़रूरी है*
बनाय रखने के लिए
रिश्तों की गर्मजोशियाँ
उड़ान मन की
थोड़ी सी रोकनी ज़रूरी है...
बतकहियां सारी
कह न देना मुझसे
बनाय रखने के लिए
उत्सुकता आपस की
कुछ राज़
बचाए रखना ज़रूरी है...
जिंदगी यूँ तो
बेहद ख़ूबसूरत है मगर
बनाय रखने को जीवंतता
कैनवास पर इसके
नित नए रंग सजाना ज़रूरी है...
जुड़ा है बंधन सांसो का मगर
महसूस करने को धड़कने
दरमियां तेरे मेरे
कुछ फासला ज़रूरी है...
छू रही हूँ मैं
अपने अल्फाज़ो से तुझे
मगर
समझने को इन्हें
मन का तेरे वरक होना ज़रूरी है...
शिरीन भावसार
इंदौर (मप्र)