#Kavyotsav_2
#प्रेरणा
कर यक़ीं ख़ुद पर मुक़द्दर आज़मा कर देखिए
गर क़यामत ही है आनी आज ढा कर देखिए
ज़िंदगी का जाम पीजिए शाहों की तरह.....
ख़्वाहिशों की चाह में फिर डगमगा कर देखिए
किस मशक़्क़त से बने हैं ये ज़मीं ये आसमाँ ...
ना हो यकीं तो चाक पर मिट्टी चढ़ा कर देखिए
एक चराग़ की लौ से जलते हैं कितने चराग़...
मुश्किलों में सर उठा कर मुस्कुरा कर देखिए
फिर आपके साये में भी फूले-फलेंगी बस्तियाँ
अपने आँगन में शजर कोई लगा कर देखिए