#KAVYOTSAV -2
विषय - हास्य
बंदर मामा •••••••••
एक दिन बंदर जी ने गाया गाना
सुनकर सभी हुए हैरान
वाह वाही के साथ ताल ठोक दी
गधे जी ने राल छोड़ दी
सुनकर जंगल के राजा शेर ने
आदेश फरमाया
करो छटपट बंदर को हाजिर
उसने क्यो गाना गाया
अजी सिर खुजलाते
उछल कूद करते
आये बंदर मामा
आज्ञा करो राजाजी
कैसे आज बुलाया
कहां से सीखा ऐसा गाना
सच-सच बतलाओ बंदर मामा
अजी गाना हम ने नहीं गाया
अब मुस्काए बंदर मामा
वह तो एक टेप रिकॉर्ड था
जिसमें लता मंगेशकर का नाम था।।
कृष्ण कुमार शर्मा ।
हंसते रहिए मुस्कुराते रहिए............
एक बड़ी सी मुस्कुराहट के साथ आप सभी को विश्व हास्य दिवस की हार्दिक शुभकामनायें।