#kavyotsav
इश्क़ क्या है
इश्क़ दरकिनार है या इज़हार इश्क़ है
इश्क़ इनकार है या इकरार इश्क़ है
इश्क़ बेकरार है या करार इश्क़ है
इश्क़ बिखरना है या सँवरना इश्क़ है
इश्क़ फासला है या पास इश्क़ है
इश्क़ बेवफ़ा है या विश्वास इश्क़ है
इश्क़ मदहोशी है या होशो हवास इश्क़ है
इश्क़ कुछ नही है या इक आस इश्क़ है
इश्क़ बयां है या हया इश्क़ है
इश्क़ रोग है या दवा इश्क़ है
इश्क जोग है या दुआ इश्क़ है
इश्क़ भोग है या काया इश्क़ है
इश्क़ डूबना है या उबरना इश्क़ है
इश्क़ जलना है या पिघलना इश्क़ है
इश्क़ मरना है या मिटना इश्क़ है
इश्क़ छूटना है या छूना इश्क़ है
इश्क़ टूटना है या बनाना इश्क़ है
इश्क़ रूठना है या मनाना इश्क़ है
इश्क़ शिकायत है या इबादत इश्क़ है
इश्क़ गजब है या अदब इश्क़ है
यारों इश्क़ तो आँधियों में डटे उस पेड़ पर बने ख्वाबो के घोंसले की तरह है
मेहबूब पर आती मौत के सामने भी सीना तान के खड़े उस हौसले की तरह है