आजकल लोग शादी के 20,24,30 साल बाद तक तलाक ले रहे हैं।दूर से देखने पर सालों तक ये लगता रहता है कि इनके बीच कितना गहरा रिश्ता है लेकिन अंदर की हकीकत कुछ और ही होती है।इसे ऐसे भी कहा जा सकता है कि इनके बर्दाश्त करने की हद इतनी ज्यादा थी।ये सारी चीजें बहुत भयावह है उन लोगों के लिए जो अभी तक शादीशुदा नहीं है और शादी करने का इरादा रखते हैं।रिश्ते टूटते हैं तो दुःख होता है कोई कठोर दिल बर्दाश्त कर लेता है कोई नाजुक दिल बर्दाश्त नहीं कर पाता और अपनी ज़िंदगी बर्बाद कर लेता है...
प्रांंजल,
17/01/19,9P