मैं चाहता हूं मेरी बिटिया, तू फिर से छोटी हो जाए
दिन दिन बढ़ती तेरी सूरत और सीरत के कारण
एक डर मेरे मन में भी घर करता ही जाए
मैंने तुझको प्यार किया है और करूँगा हर एक पल
मैं रहूँ तेरे जीवन में या तू किसी नए को अपनाए
बस तू करना इतना करना की
माँ बाबा का प्यार तुझसे कभी भी छला ना जाए
मैं चाहता हूं मेरी बिटिया, तू फिर से छोटी हो जाए...