अगर पत्तियों की सरसराहट न होती,
तुम्हारे पास आने की चाहत न होती,
सावन के झूलों में खुशी की मस्तियाँ,
सखियों संग चेहरे पे मुस्कुराहट न होती,
प्यार के दुश्मन की पहचान मुश्किल है,
फिर प्यार में दुनिया से बगावत न होती,
हमारी महफ़िल ही न सजाती कभी भी,
हमको तुम्हारे आनी की आहट न होती,
पागलपन ने दिलबर बनाया न होता मुझको,
फिर "पागल" तुझसे कभी महोब्बत न होती।
✍?"पागल"✍?
सरसराहट - सरसराने से उत्पन्न ध्वनि / सुरसुराहट
मुस्कुराहट - मंदहास / स्मित
बगावत - विद्रोह
आहट - किसी के आने-जाने / बात करने / हिलने-डुलने से उत्पन्न हुई मंद ध्वनि / पदचाप