आज फिर शहीद के बलिदान की खबर आयी है,
इस शहीद जवान के परिवार में मातम छाई है,
क्योंकि आज फिर सीमा पर कुछ हरकत हुई,
इसमें आज फिर देश के बेटे ने शहादत पाई है,
रो रहा परिवार रो रही भारत माँ की आँखे है,
क्योकि शहीद की लाश अपने परिवार में आयी है,
गाँव में नव वर्ष के आगमन की चल रही तैयारीया,
उन्ही लोग ने अपने अमर शहीद की अर्थी सजाई है,
जोशोखरोश में जिसने तसल्ली दी उसने ही,
"पागल" शहीद के बलिदान की बात भुलाई है।
✍?"पागल"✍?