न मैं बदनाम हूँ न मेरा नाम है,
तेरे प्यार की दुनिया में गुमनाम है,
दोस्तो मैं एक बेनाम शायर हूँ,
आप सब का दिल मेरा मकाम है,
कसूर कम है और गलती बेशुमार है,
सज़ा पाने का यही इन्तज़ाम है,
बेवफ़ाई ही मिली वफ़ा सदा हंमे
मासूम दिल का यही तो अंजाम है,
"पागल" का पागलपन तो कुछ नही,
ये तो बस तेरी चाहत का इनाम है।
✍?"पागल"✍?