शहीद हुआ गर लाल मेरा तो देश को कौन संभालेगा,
ठंडा पड़ा लहू उबाल तेरा तो देश को कौन संभालेगा,
चाहे भूलें बलिदान वो तेरा देश की ये गंदी सियासत,
उन दोगले नेताओं को तेरे जैसा देश प्रेम कौन सिखायेगा,
मांगे चाहे प्रमाणपत्र तेरे अजेय कर्तव्य का उनको,
सर्जिकल स्ट्राइक करके उनको सबूत कौन दिखायेगा,
सियासत जैसी हो गई गर देशभक्ति तेरी तो ए दोस्त,
हुआ हमला देश पर तो उन दुश्मन को धूल कौन चटायेगा,
याद रखना मेरे लाल मेरे पहले तू भारत माँ का लाल है,
भूल गया इस को तो इस मिट्टी का कर्ज कौन चुकायेगा।
✍?"पागल"✍?