आज मुस्कुराते हुए दिखा एक नन्हा सा बच्चा, दिल को सुकून दे गया।देखी जो उसकी आंखों की चमक , जिन्दगी का जुनून दे गया। वाकिफ़ कहाँ थी मैं उसकी धड़कनों से, आज सुनी तो जिंदगी का वजूद दे गया।सोचा थम के बैठ जाऊं सारी उम्र उसके पास, पर वक़्त कम पड़ गया।उसकी मुस्कुराती नज़र, वो खिलखिलाता चेहरा जैसे सब राहत दे गया।