इसमें कोई संदेह नहीं कि हमारा पुराना साहित्य बेहद प्रभावशाली, शिक्षाप्रद या मनोरंजक है, लेकिन फ़िर भी उस साहित्य पर नज़र डालना अत्यंत ज़रूरी है जो आज के दौर में लिखा जा रहा है, क्योंकि हमारे समय का वास्तविक चित्रण इसी साहित्य में है, हमारी वर्तमान समस्याएं और मौजूदा सरोकार इसी में उठाए जा रहे हैं।