लोग इस बात की आलोचना करते हैं कि शादियों में इतना ख़र्च क्यों किया जाता है ! कहीं कहीं तो ये खर्चा करोड़ों में होता है।
लेकिन ज़रा सोचिए, एक भव्य आलीशान शादी में ख़र्च किया गया पैसा कहां जाता है?
गहने, कपड़े, होटल, वाहन, फर्नीचर...से लेकर पानी, बिजली, सफ़ाई, फूल, पान, मिठाई, धोबी, नाई ... किसे नहीं मिलता? समाज के लगभग हर वर्ग तक ये पैसा बंट जाता है।
इससे अच्छी बात और क्या होगी?
आप अरबपतियों को ऐसी शादी करने से रोकेंगे तो वे विदेश में जाकर शादी कर लेंगे।
ऐसे में सारा पैसा चला जाएगा विदेश, और आपके हाथ आएंगी केवल उनकी हंसती- मुस्कुराती तस्वीरें।
तो अब से जब भी किसी करोड़पति की शादी देखें तो मुंह से केवल ये निकालिए- आभार। सदा सुखी रहो।