इस साल कुछ खास है,
शुरू से ही बदलाव है।
जन सैलाब सनातन की और,
क्या इस साल से ही बदलाव है?
इस साल में कुछ बात है,
युग परिवर्तन की शुरुआत है ।
जन जन में श्री राम का स्मरण,
हनुमान चालीसा सब को याद है।
इस साल कुछ खास है?
बोले तो दुनिया में भारत का डंका है।
दुनिया के हर कोने कोने में,
भारतीयों के संस्कार की बातें हैं।
- कौशिक दवे
- Kaushik Dave