"जिन्दगी के झंझावतों के भंवर में फँसकर, जब मन भारी होने लगे ना,,
तब जी भरकर रो लेना चाहिए ।
माना कि सब सही नहीं होता यूँ रोने से, पर आँसुओ के बह जाने के बाद, तकलीफ़ों से लड़ने की हिम्मत जरूर आ जाती है!!"

-Khushboo Bhardwaj RANU

Hindi Thought by Khushboo Bhardwaj RANU : 111755814
Khushboo Bhardwaj RANU 3 year ago

हाँ,,,सच में काम करता है ये तरीका 😊😊

A.P 3 year ago

सही कहा अपने दी ,,कभी कभी जब मन में घुटन जायदा हो तो घुटन को दूर करने का एक अच्छा स्रोत आंसू भी बन जाता है।

The best sellers write on Matrubharti, do you?

Start Writing Now